NEWS

GSTN ने कंपोजिशन स्कीम

September 18, 2017, 8:04 AM IST
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने 75 लाख रुपये तक कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए कंपोजिशन स्कीम की सुविधा अपनाने का विकल्प फिर से दिया है. इसके अनुसार इस तरह के छोटे करदाताओं को अब यह योजना अपनाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. इस स्‍कीम के जरिए टैक्‍सपेयर्स को तीन महीने में केवल एक बार रिटर्न फाइल करने की सुविधा मिलती है.
इससे पहले करदाताओं को यह योजना अपनाने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया था. केवल 10.86 लाख करदाताओं ने इस योजना को अपनाया. एक बयान में GSTN ने बताया कि कंपोजीशन स्‍कीम की सुविधा पुरानी टैक्स प्रणाली से नई टैक्स प्रणाली जीएसटी में माइग्रेटेड हुए असेसीज के साथ-साथ नए रजिस्‍टर्ड असेसीज के लिए भी है.